
गाज़ीपुर। जंगीपुर के विधायक डा वीरेंद्र यादव की नानी तीजिया देवी का निधन हो गया था। वह 94 वर्ष की थीं। उनके पैतृक आवास जैतपुरा में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। डॉ वीरेंद्र यादव ने मुखाग्नि दिया। उनके निधन से परिवार में शोक की लहर है। पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद व जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता, व तमाम दलों के नेता शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं।
