
रेवतीपुर गाजीपुर। ताडीघाट- रजवाहा में क्षमता से अधिक पानी छोड देने से डेढगावां गाँव के पास रजवाहा के ओवर- फ्लो होने से दर्जनों किसानों की करीब 50 बीघे से अधिक,गेंहू,चना,मसूर,मटर आदि विभिन्न फसलें जलमग्न हो गई। पानी ओवपफ्लो होने से पानी डेढगावां गाँव के पीएचसी परिसर में घुस गया है। इसकी जानकारी किसानों को सुबह हुई तो उनके चिंता बढने के साथ ही आक्रोश व्याप्त हो गया। हरिपाल राय सहित ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल सिंचाई विभाग के एसडीओ, जेई को दी। अधिकारियों ने तत्काल जमानियां पंम्प कैनाल से पानी बंद कर दिया। किसानों ने चेताया कि विभागीय लापरवाही के कारण लोगों की बर्बाद हुई फसलों की क्षतिपूर्ति सिंचाई विभाग सम्बन्धित किसानों को अविलंब दें,अन्यथा किसान धरना- प्रदर्शन को बाध्य होगें।जिसकी सारी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन रजवाहा के ओवर- फ्लो होने से किसानों की फसलें बर्बादी की भेंट चढ जाती है,बावजूद सिंचाई विभाग किसानों के दर्द को कभी साझा नहीं किया,जिसके कारण उन्हें बडे पैमाने पर आर्थिक नुकसान उठाना पडता है। जिन किसानों की फसलें जलमग्न हुई है,उनमें श्रीनिवास राय, रामजी राय, गिरजा, अजय कुमार राय,अक्षय कुमार,राजू,हरपाल राय,अंकित,पिंटू कुशवाहा,रामविलास यादव,शैलेंद्र, अनिकेत राय आदि किसान है।किसानों का कहनाहै कि जब पानी की जरूरत होती है,तब रजवाहा बेपानी रहता है,जब जरुरत नहीं होती तब रजवाहा ओवर- फ्लो रहता है। इस संबंध में सिंचाई विभाग के एसडीओ एके श्रीवास्तव ने बताया रजवाहा के ओवर- फ्लो होने की किसानों की सूचना पर पानी बन्द कर दिया गया है। किसानों के फसलों के नुकसान का वह खुद स्थलीय निरीक्षण करेगें।
