गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के तहत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इसके साथ ही आपदा बचाव सुरक्षा के नियमों को एनडीआरएफ ने बच्चों को ‘स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम’ के तहत प्रशिक्षण दिया। मुख्य अतिथि एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर यादव कृष्ण कुमार एवं सब इंस्पेक्टर आशू सिंह गुर्जर और कॉलेजेस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोफेसर सानंद सिंह ने दीप प्रज्वलन किया। डा. सानंद सिंह ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक से मेरी अपेक्षा है कि सामान्य रूप से आपदा के बारे में सजग रहकर व्यवहार करने की जानकारी प्रत्येक नागरिक के रूप में होनी चाहिए। भारत एक विशाल राष्ट्र है। जहां की राष्ट्रीयता की रक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक अगर अपने दायित्वों की पूर्ति करता है। एनडीआरएफ के जवानों ने बच्चों को अलग-अलग सुरक्षा और बचाव की तकनीकी को बताया जैसे भूकंप के आने पर,आग लग जाने पर, बाढ़ आने पर,अचानक कोई दुर्घटना होने पर ,शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर ,सांप के काट देने पर , किसी व्यक्ति के डूबने पर या आकाशीय बिजली गिरने पर क्या रोकथाम और उसके बचाव के तरीके हैं इसको बताया गया।
आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ अशोक राय ने आपातकाल हेल्पलाइन नम्बर – 1070, 1077, 112 ,100 ,नंबर 102 108 आदि नंबरों के माध्यम से सभी को सूचित किया गया किए हेल्पलाइन नंबर किसी भी आपातकाल में मौजूद रहेंगे। इन नंबरों पर कॉल कर कर आप इस दुर्घटना से बच सकते हैं। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने कजरी गीत ‘आहे रामा रिमझिम बरसे पनिया झूले राधा रनिया ए हरि तथा श्याम जनम लेहले भादो का अन्हरिया में जेल क कोठारिया में ना’ का मनमोहक प्रस्तुति किया। इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने अद्भुत भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने कहा कि बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कार का सृजन करना बहुत महत्वपूर्ण होता है । उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों का आत्म बल और मनोबल मजबूत होता है। अंत में एनडीआरएफ के जवानों ने अग्निशमन का उपयोग करके आग को बुझाने का कौशल बच्चों को सिखाया । संचालन उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में हवलदार अखिलेश राय, कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, कांस्टेबल सत्यजीत ,कांस्टेबल पूजा , कांस्टेबल वैशाली , कांस्टेबल प्रतिभा, कांस्टेबल सुजाता एवं कांस्टेबल कमलेश कुमार , काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय एवं सत्यदेव डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर अमित रघुवंशी, सीसीए हेड शिवांगी सिंह, प्रकाश सिंह, अवनीश राय, श्रेया सिंह,विष्णु दत्त शर्मा, अभिमन्यु यादव , भोली त्रिपाठी, अभिषेक यादव, गुरुचरण चौधरी, निशा यादव,जानकी गुप्ता ,ऋतंभरा श्रीवास्तव ,विशेश्वर तिवारी, नीतिश शर्मा, श्वेता पांडे , अंकिता आदि मौजूद रहे।