Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

spot_img

एनडीआरएफ की टीम ने बच्चों को बताया आपदा से बचाव का तरीका

गाजीपुर। चिन्मय भारत एकेडमी लखमीपुर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम ने कर्मचारियों और छात्रों को आपदा आने पर उससे बचाव के गुर सिखाये। विद्यालय के प्रबंधक पंकज राय ने एनडीआरएफ टीम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों की जानकारी भी विद्यार्थियों को होनी चाहिए। ऐसे में एनडीआरएफ की टीम के प्रदर्शन से विद्यालय के कर्मचारी और विद्यार्थी आपदा से बचाव के गुर सीखेंगे जो भविष्य में उनके जीवन में बहुत काम आएगा। विद्यालय की प्राधानाचार्य संध्या राय ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम एकेडमी के बच्चों के लिए समय निकाला और उन्हें आपदा से बचाव के तरीकों के बारे में बताया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के उपनिरीक्षक आशू कुमार गुर्जर ने एनडीआरफ की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आग्रह और मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक 11 वी, वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के निर्देशानुसार, इंस्पेक्टर यादव कृष्ण कुमार के नेतृत्व में 30 जीवन रक्षकों का एक दल लगभग 10 दिनों के लिए जिले में है। इसका उद्देश्य है विभिन्न विद्यालयों में आपदा से बचाव के तरीके सिखाना तथा लोगों को प्रशिक्षित व जागरूक करना। उन्होंने एकेडमी के कर्मचारियों और विद्यार्थियों से अपील किया कि जो कुछ भी यहां सीखा है उसे और लोगों को भी बताएं। विद्यालय के समन्वयक अवतार बैशाख ने एनडीआरफ दल के सभी अधिकारियों व सदस्यों, तथा कर्मचारियों व विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। एनडीआरएफ की तरफ से हवलदार अखिलेश कुमार राय,, जीवनरक्षक सतेन्द्र कुमार, एसएस. यादव, रेस्क्युअर पूजा जायसवाल, वैशाली तथा एकेडमी की रश्मि राय, नावेंद्र कुमार, संजय पासवान, संजय वर्मा, संदीप पांडेय, गौतम कुमार, सुप्रिया कुशवाहा, प्रगति श्रीवास्तव, साधना वर्मा, सिल्का दास, आरएन. शर्मा, आकांक्षा मौर्य, रविंद्र यादव, प्रेमलता यादव सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

Popular Articles