Friday, November 22, 2024

Top 5 This Week

spot_img

डीआईजी ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

गाजीपुर। पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन, सम्पन्न कराने के लिए 24 अगस्त को डीआईजी ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने सुभाष इण्टर कालेज फतेउल्लाहपुर, शिवकुमार शास्त्री इण्टर कालेज जंगीपुर, राजकीय पालिटेक्निक कालेज, इण्टर कालेज खालिसपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रांग रूम, चेकिंग, फेस्टिंग, बायोमेट्रिक व्यवस्था को देखा।डीआईजी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है एवं कन्ट्रोल रूम भी बनाये गये है। सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश के समय बायोमेट्रीक वैरीफीकेशन किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि पुलिस परीक्षा के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गयी। परीक्षा संपन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा पर्याप्त पुलिस बल भी लगाया गया। कोई भी परिक्षाथी शक के दायरे में आता है तो तत्काल उसकी तलाशी लेते हुए दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जाय। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाई गई पुलिस फोर्स को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के आस पास भीड़ नहीं होना चाहिए।

Popular Articles