
गाजीपुर। स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज में 51वें वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता सोमवार को प्रारंभ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वीके राय ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होने प्रतिभागियों को खेल भावना एवं खेल नियमों के अनुपालन की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत स्वाभाविक है, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ उत्साहपूर्वक भाग लें। प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष एवं महिला वर्ग में दौड़, लंबी कूद, गोला प्रक्षेप और भाला प्रक्षेप जैसी स्पर्धाएँ की गईं। पुरुष वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में अर्जुन यादव प्रथम, अभिषेक यादव द्वितीय व उपेंद्र यादव तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर वर्ग में अभिषेक यादव प्रथम, उपेंद्र यादव द्वितीय तथा अमन हासमी तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में अफरोज खान ने 16.3 फीट की छलांग लगाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं विकास पाल द्वितीय व वरुण भारती तृतीय स्थान पर रहे। गोला प्रक्षेप प्रतियोगिता में दीपक कुशवाहा प्रथम, कुमार अभिनव द्वितीय एवं अरुण कुमार तृतीय स्थान पर काबिज हुए।

भाला फेंक प्रतियोगिता में विकास पाल ने पहला, दीपक कुशवाहा दूसरा और अरुण कुमार तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग के अंतर्गत 100 मीटर दौड़ में निशा यादव प्रथम, ज्योति यादव द्वितीय व अंशु शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद में ज्योति यादव प्रथम, निशा यादव द्वितीय एवं बेबी सिंह राठौर तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर वर्ग में ज्योति यादव प्रथम, बेबी सिंह राठौर द्वितीय और सोनाली राय तृतीय विजेता के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। गोला प्रक्षेप प्रतियोगिता में सिंपल यादव ने प्रथम, बेबी सिंह राठौर ने द्वितीय, निशू वर्मा ने तृतीय प्राप्त किया। आयोजन में मुख्य अतिथि अंग्रेजी के पूर्व प्राध्यापक प्रो. अजय राय और विशिष्ट अतिथि जल जीवन मिशन के एक्सईएन राजनाथ सिंह ने उपस्थित थे। प्रतियोगिता के दौरान खेलकूद विभाग के प्राध्यापकद्वय डॉ. रामधारी राम, संजय राय ,डॉ. कृष्णानन्द चतुर्वेदी, डॉ. विलोक सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार अनंग आदि रहे। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को होगा।
