Wednesday, February 12, 2025

Top 5 This Week

spot_img

पिकअप के धक्के से बाइक सवार दो भाइयों की मौत, बहन घायल

नंदगंज (गाजीपुर) । थाना  क्षेत्र के रामपुर बंतरा हाइवे कट पर मंगलवार को पिकअप और बाइक की टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी जबकि उसकी बहन व दो साल का मासूम बच्चा घायल हो गया । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है। जानकारी के अनुसार रामपुर बंतरा निवासी रजनीश (24) और उसका चचेरा भाई तेज बहादुर (23) मंगलवार को बाइक से अपनी बहन साधना को लेने के लिए खानपुर के नेवादा गांव गये थे। वहां से वापस आते समय एक ही बाइक पर दोनो चचरे भाई, बहन साधना और उसकी दो साल की दूध मुंही बच्ची को लेकर घर लौट रहे थे। रामपुर बंतरा कट पर घुमने के लिए बाइक सवार खड़े थे। इसी दौरान गाजीपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार दोनो युवक पिकअप के नीचे दब गये जबकि उसकी साधना बाइक से छिटक डिवाइडर से टकरा गई । इस घटना के बाद वहां आसपास के लोगो की भीड़ लग गयी। लोगों ने पिकअप के नीचे दबे भाइयों को निकालने के लिए पिकअप को सड़क पर पलट दिया । घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कमलेश कुमार मौके पर पहुंच गये। गंभीर रुप से घायल दोनो को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। बीच रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी । जबकि बहन साधना के सर में गंभीर चोटें आयी है। जबकि दो साल मासूम बच्ची को खरोच तक नही लगी । पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया ।बताया जाता है कि रजनीश का बरक्षा होने वाला था। इसीलिए वह अपनी बहन को लेकर वापस गांव लौट रहा था। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मृतक रजनीश के पिता महेंद्र राम की तहरीर पर पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

Popular Articles