Sunday, February 2, 2025

Top 5 This Week

spot_img

बजट में किसान, गरीब, वंचित वर्ग एवं कर्मचारियों का मोदी सरकार ने रखा ध्यानः प्राचार्य

गाजीपुर। मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का प्रस्तुत पहला बजट विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला व सरकारी कर्मचारी, देश के किसान, गरीब एवं वंचित वर्ग के लिए खुशहाली व समृद्धि का नए अवसर लेकर आया है। पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. डा. राघवेंद्र पांडेय ने कहा कि मोदी के आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित बजट में एक तरफ किसानों के लिए आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया गया है, तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मंत्री धन-धान्य कृषि योजना शुरू की गई है। इससे 100 कृषि जिलों का विकास एवं 1.7 करोड़ किसानों का विकास होगा। किसानों को सस्ते और कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए क्रेडिट कार्ड सुविधाओं का विस्तार किया जाना उत्साह जनक है। उन्होने कहा कि यह बजट भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। इसमें सभी वर्गों के समग्र विकास का ध्यान रखा गया है।

Popular Articles