Monday, February 3, 2025

Top 5 This Week

spot_img

डीएम और एसपी ने लटिया महोत्सव स्थल का लिया जायजा

जमानियां (गाजीपुर) । सम्राट अशोक क्लब भारत की ओर से दो फरवरी को आयोजित लटिया महोत्सव कार्यक्रम को लेकर शनिवार को डीएम आर्यका अखौरी व एसपी डॉ ईरज राजा ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर आयोजक मंडल से जानकारी ली।डीएम ने वाहनों के लिए बैरिकेटिंग,स्वास्थ्य विभाग, फायर ,पेयजल टैंकर,शौचालय की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। आयोजक मंडल के धनंजय मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम के पूर्व संध्या से ही लोग पहुँचने लगते है।दिन में ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम होता है और रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है। कार्यक्रम में लगभग 50 हजार की भीड़ होती है। एसपी ने आयोजक मंडल से 50 वैलन्टियर की सूची पुलिस को देने का निर्देश दिया।दरौली व बिंद मोड़ पर वाहनों को रोकने का निर्देश दिया। कोतवाल अशेषनाथ सिंह को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने का भी निर्देश दिया। वही जिलाधिकारी ने एसडीएम अभिषेक कुमार को व्यवस्थाओं को देखने का निर्देश दिया।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा,धनंजय मौर्य,कृष्णानंद कुशवाहा सहित अन्य रहे।

Popular Articles