गाजीपुर। वेलफेयर क्लब की ओर से 28 वें आवाज़ की आगाज गायन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को सन्त कबीर पब्लिक स्कूल तुलसीपुर में किया गया। शुभारंभ एसडीएम न्यायिक मुहम्मदाबाद डा. हर्षिता तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि एसडीएम न्यायिक ज्योति चौरसिया तथा अध्यक्ष स्नेहा मौर्या ने माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। डा. हर्षिता तिवारी ने कहा कि बच्चो को आगे बढने के लिए यह मंच मील का पत्थर साबित हो रहा है। उपस्थित लोगों को यह बताया कि अपने बच्चों को उनके रुचि के अनुसार संबंधित विषयों की प्रतियोगिता में जरूर शामिल कराते रहे। ज्योति चौरसिया ने छोटे छोटे बच्चों का प्रदर्शन देखकर आश्चर्यचकित होकर क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए गाजीपुर को अलौकिक प्रतिभाओ की जननी बताते हुए प्रतियोगियों की प्रशंसा की। गायन प्रतियोगिता में बच्चो ने अपनी एक से बढ़कर एक सुमधुर गीतों की प्रस्तुति पर उपस्थित लोगों को बरबस तालियां बजाने पर मजबूर किया । निर्णायक मंडल सदस्य वाद विवाद में राजन तिवारी, डा0 माया नायर तथा सुरेश गुप्ता ने अपने जिम्मेदारी का निर्वहन किया। संस्था के जनपद गवर्नर पवन पांडेय, सचिव सत्यदेव दुबे तथा संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्म्मानित किया। इस मौकेपर सचिव रामनाथ कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुषमा यादव , लोक कलाकार राकेश शर्मा, अजय यादव, प्राची पांडेय, अदित्य कुशवाहा उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज सिंह कुशवाहा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।