गाजीपुर। ज्योति फाउंडेशन की ओर से ग्राम बल्लीपुर, भैरोपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में फाउंडेशन के मार्गदर्शक डॉ. एके. मिश्रा ने गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किया। उन्होंने जरुरतमंदों के स्वास्थ्य का हालचाल लिया और ठंड से बचाव के लिए सुझाव दिए।डॉ. मिश्रा ने फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि “ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल देकर फाउंडेशन ने सराहनीय कार्य किया है। इससे दूसरों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। यदि हर सक्षम व्यक्ति जरूरतमंदों की मदद करे तो समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। फाउंडेशन ने 18 दिन में करीब ग्यारह सौ कंबल वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य ठंड से प्रभावित गरीबों और असहाय लोगों को राहत पहुंचाना था। फाउंडेशन के इस कदम की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अजय दुबे, अवनीश, लाल साहब, ओम द्विवेदी, रितेश पांडेय, राजा और अरविंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।