Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सरफराज खान अध्यक्ष तथा महासचिव बने गुलाम मजहर खांन

गाजीपुर। रामसूरत सिंह इंटर कॉलेज ताड़ीघाट में प्रधानाचार्य बीर बहादुर सिंह की उपस्थिति में अंजुमन इस्लाम राजपूत कमसार व बार दिलदारनगर का चुनाव सहायक निबंधक वाराणसी के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र द्वारा नामित चुनाव अधिकारी राजकीय हाई स्कूल कटरिया के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार विश्वास ने कराया ।चुनाव में अंजुमन के 32 सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सरफराज खान पूर्व प्रधान ताजपुर कुर्रा चुने गए, उपाध्यक्ष पूर्व प्रधान बारा सतवत महमूद खान, इकबाल खान उसिया, मतलब खान उसियां और महासचिव पद पर एसकेवीएम .इंटर कॉलेज दिलदारनगर के प्रबंधक गुलाम मजहर खान चुने गए। कोषाध्यक्ष पर पद पर इम्तियाज़ खान चित्रकोनी और अन्य पदों पर भी निर्विरोध पदाधिकारी एवं सदस्य घोषित किए गए। निर्वाचित पदाधिकारियों को दस्तगीर खान, शमशाद खान, गुड्डू नेता, आकाश सिंह काकू, फिरोज खान,  तुफैल खान, सरफुद्दीन खान, नौशाद खान, हाजी मंजूर खान, परवेज खान, जमशेद खान, अबू बकर खान, बेचनुद्दीन, इमरान खान ,अकबर खान, अयूब खान तथा चुन्नू खान ने बधाई दिये।

Popular Articles