शादियाबाद (गाजीपुर)। थाना के बल्लिपुर मोड के पास शनिवार की देर रात पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार एक लूटेरा घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी। जबकि एक अन्य बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा ,एक कारतूस का खोखा तथा एक लूच का टैव बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव व उप निरीक्षक देवेंद्र साहू पुलिस कर्मियों के साथ बैरमपुर पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर सूचना मिली कि साहब ग्राम लालपुर हरी लूट में शामिल दो युवक बाइक से बल्लिपुर मोड की तरफ से परेवा की तरफ आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस बाइक सवार की तलाश करने लगी। उसी समय बाइक पर सवार दो युवक आ रहे थे। पुलिस ने रोकना चाहा। पुलिस को देखते ही बाइक घुमाकर पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिग किया। गोली बदमाश के पैर में लगी। गोली लगते ही वह गिरकर घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार मनिहारी भेजा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम लालपुर हरी निवासी जयप्रकाश कुमार बताया।मुठभेड़ में एक अन्य बदमाश लालपुर हरी निवासी रिशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया।