गाजीपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एलएलबी- प्रथम, द्वितीय तथा पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 जनवरी से आरंभ हो गयी है। स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज को संत लखन दास विधि महाविद्यालय, मरदह तथा बलदेव श्रीधर विधि महावि, भवरहां के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। आज हुई परीक्षा में प्रातःकालीन सत्र में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के ला ऑफ कॉन्ट्रैक्ट विषय की परीक्षा में कुल 454 परीक्षार्थियों में 373 परीक्षार्थी उपास्थित थे जबकि 81 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। अपरान्ह कालीन सत्र में पंचम सत्र की परीक्षा के लिए ऐडमिनिस्ट्रेटिव ला की परीक्षा में 297 पंजीकृत छात्रों में मात्र एक परीक्षार्थी अनुपस्थित था। प्राचार्य प्रो. वी के राय ने बताया कि परीक्षा के नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण संचालन के लिए डॉ. रामधारी राम के नेतृत्व में एक परीक्षा संचालन समिति बनाई गई है। जिसमें डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. सतीश पाण्डेय, डॉ. देव प्रकाश राय, डॉ. वी के ओझा, डॉ. सुजीत कुमार तथा नित्यानंद राय शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बिना वैध तथा संस्थाध्यक्ष द्वारा प्रमाणित प्रवेश पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्राचार्य ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जनपद के अन्य महाविद्यालयों का परीक्षा-केंद्र बनाए जाने से महाविद्यालय में पठन-पाठन के संचालन में गतिरोध पैदा होता है। प्राचार्य प्रो. राय ने विश्वविद्यालय प्रशासन को उक्त तथ्य से अवगत कराते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के प्राविधानों के अनुरूप सेमेस्टर के मध्य 90 दिनों की कक्षाएं चलनी अनिवार्य हैं जो बार बार अन्य महाविद्यालयों की परीक्षाएं आयोजित होने से नही हो पाता है। प्रो. राय ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से दूरभाष पर सम्पर्क कर महाविद्यालय के नियमित छात्रों की कक्षाएं चल सकें तथा शिक्षण के प्राथमिक उत्तरदायित्व का निर्वहन हो सके। इस निमित्त बीएड व विधि स्नातक की परीक्षाएं अन्यत्र या उन्ही महाविद्यालयों में आयोजित किये जाने का अनुरोध किया है।