Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

दीपिका राय का सैनिक स्कूल में चयन

गाज़ीपुर। शाहफ़ैज़ पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 9 की मेधावी छात्रा दीपिका राय सुपुत्री दीपकमल राय निवासी सुहवल, का सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है। इस समाचार से परिजनों में प्रसन्नता का माहौल है। बच्ची को इस सफलता के लिए ग्रामीण वासियों ने बहुत बहुत बधाई देते हुए उसके भविष्य सदैव उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दीपिका ने लगन एवं परिश्रम से सैनिक स्कूल की परीक्षा की तैयारी की थी। उसने बताया की यदि छात्र अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र हो तो कोई भी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उसने अपनी सफलता में माता पिता एवं गुरुजनो का विशेष योगदान बताया l

Popular Articles