Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में 69 परीक्षार्थी अनुपस्थित

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की एलएलबी,बीसीए और बीबीए की परीक्षाएं पीजी कालेज परीक्षा केंद्र पर शुरू हुई। इसकी जानकारी देते हुए पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं के दौरान अगर कोई नकल करते पकड़ा जाएगा तो उस छात्र छात्रा को रिस्टिकेट कर दिया जाएगा। परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्राचार्य पाण्डेय ने मीडिया को बताया कि आंतरिक उड़ाका दल के साथ ही प्राक्टोरियल टीम प्रवेश गेट पर ही परीक्षार्थियों की जांच सुनिश्चित कर रही है। जांच के दौरान यह देखा जा रहा है कि कोई भी परीक्षा देने के लिए आने वाला छात्र और छात्रा अपने साथ परीक्षा में इस्तेमाल किए जाने वाले अनफेयर मिंस ( नकल सामग्री) को साथ नहीं ले आ पाए ।इसके साथ ही बच्चों के परिसर में प्रवेश के समय बैग, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां प्रतिबंधित की गई है। प्राचार्य ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार पी जी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा करायी जा रही। परीक्षा दो पाली में करायी जा रही है। परीक्षा के पहले दिन एलएलबी पहले सेमेस्टर में 69,बीबीए पहले में 14 और पांचवें में एक,इसके साथ ही बीसीए के पहले सेमेस्टर में 74 और पांचवें में 5 छात्र छात्राएं की अनुपस्थित रही। निरीक्षण के दौरान मुख्य नियंता डा. एसडी सिंह परिहार,डा. एसएन सिंह,डा. अरुण यादव, डा. रामदुलारे, डा. समरेंद्र मिश्र ,डा.पीयुषकांत आदि मौजूद रहे।

Popular Articles