मरदह (गाजीपुर)। पुलिस ने पलहीपुर मोड़ वाराणसी-गोरखपुर हाइवे से एक युवक को गिरफ्तार कर बोगना में किसान की हुई हत्या का खुलासा किया है। पांच जनवरी की रात थाना मरदह क्षेत्र स्थित बोगना गांव के सिवान में पंपिंग सेट पर सो रहे किसान जयकरन राम की रात में हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया था। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा ने इस घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित किया था। प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि जयकरन की हत्या करने वाला युवक पलहीपुर मोड़ पर हाइवे किनारे खड़ा होकर किसी वहान का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक डा० सत्येन्द्र कुमार यादव और हमराहियों के साथ पलही मोड़ पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम उसी गांव का रहने वाला सौरभ कुमार बताया। पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिन पहले मुझसे व मृतक जयकरन के पोतों से मारपीट हो गयी थी। उसके बाद से वह सब मेरे परिवार को नीचा दिखाता रहता था। इससे नाराज होकर बदला लेने के लिए ठान लिया। जब जयकरन अपने पम्पिंग सेट पर सो रहा था तो अन्धेरे का लाभ लेकर खुरपी से ताबड़तोड़ मारकर हत्या कर दिया। पुलिस ने उसके निशानदेही पर खुरपी भी बरामद कर लिया है।