गाजीपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ एमडी सिंह के पुत्र डॉ बिजेंद्र सिंह और ऍंमडएचएल के निदेशक जेके सिंह ने ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी को शाल भेंट कर सम्मानित किया है। उन्होंने बताया कि ज्योति फाउडेशन सामाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। गरीबों व असहायों की सेवा में तत्पर रहती है। इधर बीच फाउंडेशन ने कई स्थानों पर पहुंचकर जन सेवा का कार्य भी किया है। उनके इस कार्य की सराहना की जा रही है। उनके इस कार्य को देखकर फ्लाई ऐश प्लांट के उद्घाटन अवसर पर फाउंडेशन के जुझारू कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया है।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अजय दुबे, निशांत श्रीवास्तव, अवनीश सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।