Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सड़क सुरक्षा माहःपीटीओ लव कुमार ने वाहन चालकों को किया जागरुक

गाजीपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने शहर के अलग अलग स्थानों पर दो पहिया/चार पहिया वाहन एवं भारी वाहन चालको और परिचालको को सड़क सुरक्षा के नियमों जानकारी दिया। एआरटीओ किभाग के पीटीओ लवकुमार सिंह वाहन चालको से अपील किया कि बाइक चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल/ईयरफोन का प्रयोग कदापि न करें, नशे व नींद की दशा में वाहन न चलाएं। उन्होने बताया कि कोहरे में फागलाईट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। हाईवे पर वाहन चलाते समय लेन ड्राईविंग नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत पहली जनवरी से 13 जनवरी तक बिना हेलमेट बाइक चालकों के 129 तथा बिना सीट बेल्ट लगाये 17 कार चालकों का चालन किया गया है।उन्होने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए अपील किया कि सड़क पर वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। जागरुकता के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश चन्द्र श्रीवास्तव तथा मोटर एसोशियेशन अध्यक्ष टनटन सिंह व अन्य वाहन स्वामी उपस्थित रहें।

Popular Articles