Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करना पुनीत कार्य हैः शैलेंद्र पांडेय

सादात (गाजीपुर)। बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन बहरियाबाद के संस्थापक, शिक्षाविद हाफिज अब्दुल मन्नान अंसारी की स्मृति में उनके पुत्र सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव एवं प्रबंध निदेशक अब्दुल वाजिद अंसारी ने सोमवार को करीब तीन सौ विधवा, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कंबल वितरित किया। मुख्य अतिथि बहरियाबाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि ठंडक के मौसम में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करना पुनीत कार्य है। ऐसे कार्य के प्रति सामर्थ्यवान लोगों से आगे आने का आह्वान किया। इस मौके प्रबंध समिति के अध्यक्ष रहमत अली, उपाध्यक्ष मोहम्मद अली, उप प्रबंधक सलीम अंसारी, मदरसा के प्रधानाचार्य अहमद अली, मास्टर आजम, लियाकत अली, दिलीप सिंह, फुरकान, हर्ष सिंह, सरवर, अफरोज सहित गणमान्यजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक एवं बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक अब्दुल वाजिद अंसारी ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि गरीब, मजलूमों की यह सेवा ईश्वर की कृपा से ही सम्भव है। सेवा का यह कार्य आगे भी निरंतर चलता रहेगा।

Popular Articles