Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार

जंगीपुर (गाजीपुर)। पुलिस ने सोमवार को रसूलपुर बेलवा हाईवे वीर अब्दुल हमीद गेट के पास दो युवको को गिरफ्तार कर दो चोरी की बाइक बरामद किया है।पहेतिया चौकी प्रभारी सुनील सिंह और मंडी समिति चौकी प्रभारी शिवप्रकाश पाठक पुलिस कर्मियो के साथ रसूलपुर बेलवा हाईबे बीर अब्दुल हमीद गेट के पास से वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक से दो युवक आते दिखे। पुलिस कर्मियों ने दोनों को रोककर गाड़ी का कागजात मांगे। युवकों के पास गाड़ी का कोई कागजात नहीं था। पुलिस ने जब पूछताछ करना शुरु किया तो युवकों ने बताया कि दोनों बाइक चोरी की है। दोनों युवकों ने अपना नाम सुहवल थना के अंधियारा गांव निवासी रवि ऊर्फ सिकंदर तथा नंदगंज थाने के डंडापुर निवासी ओम प्रकाश यादव बताया। पुलिस दोनों से बाइक चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Popular Articles