Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

वाद विवाद प्रतियोगिता में तेजस्वी यादव और आराध्या तिवारी प्रथम

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब की ओर से जिला स्तरीय 28वें स्व. केशव प्रसाद शर्मा स्मृति वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी सहजानंद पीजी कालेज सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ निर्णायक मण्डल सदस्य पीजी कालेज के डा डीआर सिंह, स्वामी सहजानंद पीजी कालेज के डा0देव प्रकाश राय ने स्व केशव प्रसाद शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। डा डीआर सिंह ने कहा की स्पर्धा के युग में जनपद के बच्चो के अंदर साहस भरना और आगे बढने के लिए मंच देना निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित हो रहा है। निश्चित रूप से क्लब स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर अग्रसर हो रहा है।

डा देवप्रकाश राय ने वाद विवाद के विषयों की प्रशंसा करते हुए उपस्थित प्रतियोगियों का मार्गदर्शन किया।प्रतियोगिता दो वर्गों में क्रमशः कनिष्ठ वर्ग जिसमें वर्तमान में ऑनलाइन शिक्षा तथा वरिष्ठ वर्ग में जातिगत जनगणना और राजनीति पर पक्ष अथवा विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत करना था। निर्णायक मण्डल के अनुसार कनिष्ठ वर्ग में सेंट जॉन्स स्कूल से तेजस्वी यादव प्रथम, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से अनुष्का कनौजिया तथा एडूरेन ग्लोबल स्कूल से अपर्णा सिंह संयुक्त रूप से द्वितीय, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से चंदनू तिवारी तीसरे स्थान पर रही,।वरिष्ठ वर्ग में सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल से आराध्या तिवारी प्रथम, आर एस इंटरनेशनल स्कूल से कंदर्भ तिवारी द्वितीय, सेंट जॉन्स से आराध्या यादव तथा एडूरेन ग्लोबल स्कूल से अभय राव तृतीय पर रहे।निर्णायक मंडल सदस्यों को परीक्षा प्रभारी रामनाथ कुशवाहा, पवन पांडेय, अजय यादव ने स्मृति चिन्ह देकर सम्म्मानित किया। संचालन पीजी कालेज टेरी से प्रीति कुशवाहा ने किया।

Popular Articles