Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

दिनेश चन्द्र राय प्रत्याशी घोषित

गाजीपुर।.माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक एमएएच इण्टर कालेज में हुई। जिसमें प्रदेशीय मंत्री चौधरी दिनेश चन्द्र राय व पूर्व अध्यक्ष नारायण उपाध्याय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों का माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। बैठक में जिला सम्मेलन अष्ट शहीद इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद में कराने का निर्णय लिया गया। जिला संगठन ने सर्वसम्मति से वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन 2026 के लिए अपना प्रत्याशी  चौधरी दिनेश चन्द्र राय को घोषित किया है। इसकी सूचना प्रदेश संगठन को भी दी जाएगी। जिससे प्रदेश अध्यक्ष संगठन की ओर से दिनेश चन्द्र राय को अपना प्रत्याशी घोषित करें। बैठक में जिला अध्यक्ष अमित कुमार राय, विवेकानंद गिरी,डॉ रेयाज अहमद,प्रकाश चन्द्र दूबे, विनोद कुमार मिश्र, अखिलेश सिंह यादव, रामजी प्रसाद, रत्नेश राय, अखिलानंद पाण्डेय, उमेश कुमार राय, अनिल दुबे, प्रवीण राय, निमिष राय, दीपक खरवार, अमरेन्द्र मिश्रा, मनोज कुमार विश्वकर्मा, पुष्कल तिवारी, पंकज राय, डॉ विष्णु शंकर पांडेय, विजय मिश्रा, निशांत शुक्ला, कार्तिकेय यादव, राजकुमार, चंद्रिका चौबे, आशुतोष तिवारी, अरुण कुमार, सत्येन्द्र यादव, संजय यादव, परमेश यादव, मनोज विश्वकर्मा आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष नारायण उपाध्याय व संचालन शैलेन्द्र सिंह यादव ने किया।

Popular Articles