गाजीपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा समाजसेवी सिद्धार्थ राय को लखनऊ के लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के सर्वोच युवा सम्मान “ विवेकानंद अवार्ड “ से सम्मानित किया गया । सिद्धार्थ पिछले पंद्रह वर्षों से समाज सेवा का कार्य करते आ रहे हैं । सिद्धार्थ राय को सामाजिक कार्यों के लिए पहले भी भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है । सिद्धार्थ राय गांव में जाकर गरीब परिवार की बराबर मदद करते है। यहां तक गरीब परिवार के बच्चों को पढाई भी करवाते हैं। महिलाओं को रोजगार परक शिक्षा भी दे रहे हैं। इतनी ही नहीं कमजोर और जरुरतमंदों को दुकान करने के लिए लोगों के सहयोग से गुमटी भी बनवाकर दिये हैं। इस सम्मान को प्राप्त करने वाले सिद्धार्थ जिले के पहले युवा हैं । सिद्धार्थ राय अपनी नौकरी छोड़कर समाजसेवा में लग गये। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीशचंद्र यादव भी मौजूद रहे । सभी ने सिद्धार्थ राय के कार्यों की प्रशंसा की ।