गाजीपुर। भर्ती परीक्षाओं में नकल कराकर पास कराने वाले अतंरराज्यीय गिरोह के चार शातिरों को स्वाट टीम और कोतवाली प्रभारी दीन दयाल पांडेय ने सोमवार की देर रात शहर के राय कालोनी में किराये के मकान से गिरफ्तार किया। यह शातिर हाईकोर्ट के ग्रुप सी और डी की भर्ती परीक्षा में भी सेंधमारी की तैयारी में थे। हालांकि इनको सफलता नहीं मिली। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, छात्रों के प्रमाणपत्र, चेक समेत अन्य सामान बरामद किया। मंगलवार को एसपी डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन में इसका खुलासा किया।एसपी ने बताया कि आजमगढ़ में एक गैंग पकड़ा गया था जो हाईकोर्ट की ग्रुप सी और डी की भर्ती परीक्षा में साल्वर बैठाकर परीक्षा दिला रहा था। पकड़े गए लोगों में गाजीपुर के भी कुछ आरोपी थे। इनमें एक वांछित भी था जिसकी तलाश गाजीपुर पुलिस भी कर रही थी। इसी दौरान इस गिरोह के कुछ और लोगों के बारे में पता चला। मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली के राय कॉलोनी में सोमवार को दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में सर्वजीत सिंह पुत्र उमाशंकर यादव निवासी हरिबल्लभपुर थाना मुहम्मदाबाद, श्रवण यादव पुत्र सत्यनारायण यादव निवासी मरदानपुर लक्ष्मन वाजिदपुर थाना बिरनो, पंकज कुमार राय पुत्र अवध बिहारी राय निवासी सारंगपुर थाना कोचस जिला रोहतास सासाराम बिहार और श्रवण कुमार पुत्र रविन्द्र यादव निवासी बिहरा थाना बिरनो है। इन लोगों के पास से तीन वाई फाई राउटर, सिम डिवाईस, 10 स्किन कलर (नैनो सिम ),वाकी टाकी, कान की बग ब्लूटूथ समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ ही एक मुहर पैड, दस फर्जी मुहर, सात मोबाइल, परीक्षार्थियों के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, ब्लैंक हस्ताक्षरित चेक, ब्लैंक हस्ताक्षरित स्टाम्प पेपर बरामद हुआ है। एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि हाईकोर्ट की ग्रुप डी की परीक्षा में सेंधमारी की तैयारी थी लेकिन कड़ाई के कारण यह सफल नहीं हो सके। इन लोगों ने पूर्व में कुछ परीक्षा में सेंधमारी की बात बताई है जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा इस गिरोह में कुछ और सदस्य हैं जिनके तार बिहार से जुड़े हैं। इनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।