Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सात को निरस्त रहेगी सिटी स्टेशन से दिलदारनगर जाने वाली मेमू ट्रेन

रेवतीपुर (गाजीपुर) । एनईआर वाराणसी डिवीजन द्वारा आए दिन विभिन्न कारणों से गाजीपुर सिटी स्टेशन से तारीघाट होकर दिलदारनगर जंक्शन तक चलने वाली एकमात्र मेमू अनारक्षित ट्रेन का परिचालन निरस्त किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर बारह दिन में चौथी बार एनईआर परिचालन विभाग ने नंदगंज-तरांव स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 11 सी पर सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण कार्य के पूरा न होने के कारण मेमू ट्रेन संख्या 65103/65104 गाजीपुर सिटी-दिलदारनगर जंक्शन तक चलने वाली मेमू गाड़ी का परिचालन सात जनवरी मंगलवार को निरस्त कर दिया है। एनईआर वाराणसी के इस निर्णय से एक बार फिर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड सकता है। मालूम हो कि रेलवे के द्वारा नंदगंज-तरांव स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 11 सी पर सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण कार्य के चलते इसके पहले भी तीन बार क्रमशः 27 दिसंम्बर और 31 दिसंम्बर 2024 के अलावा 3 जनवरी को भी इस मेमू ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया था। मालूम हो गाजीपुर से तारीघाट होकर दिलदारनगर जंक्शन तक करीब 25 किमी लंम्बे इस नये रेल रूट पर दो ट्रेनों का संचालन पहला डीडीयू से पैसेंजर ट्रेन दिलदारनगर से तारीघाट होकर गाजीपुर तक चलती है।जबकि दुसरी मेमू ट्रेन जो जौनपुर से गाजीपुर होकर तारीघाट होते हुए दिलदारनगर जंक्शन तक आती जाती है,। स्टेशन मास्टर सुजीत कुमार ने बताया कि एनईआर वाराणसी के तहत आने वाले नंदगंज-तरांव स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 11 सी पर सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण कार्य के चलते मेमू ट्रेन का परिचालन सात जनवरी को निरस्त कर दिया गया है।

Popular Articles