जमानियां गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बाईपास क्रासिंग के पास एनएच-24 पर सोमवार की देर रात मामूली विवाद को लेकर मनबढो़ ने गिट्टी लदे ट्रक में आग लगा दी। जिससे ट्रक धूं-धूं करके जलने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक चालक सुभाष ने बताया कि वह मिर्जापुर से गिट्टी लेकर सिवान जा रहा था। रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो उनकी ट्रक एक बाइक सवार से हल्के से टकरा गई।इसके बाद बाइक सवार युवक गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ने पर युवकों ने फोन कर अन्य साथियों को भी बुला लिया। चालक के अनुसार गुस्साए युवकों ने ट्रक में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ट्रक पूरी तरह जल गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने सुरक्षा के मद्देनजर दोनों ओर से राजमार्ग पर यातायात रोक दिया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद ही राजमार्ग पर यातायात बहाल हो सका। स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि आग लगने से ट्रक जल गया है। चालक और क्लीनर कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक तहरीर नहीं मिला है। फिर भी मामले की छानबीन की जा रही है।