Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

प्रभारी मंत्री ने टीबी मरीजों को किया पोटली वितरण

गाजीपुर।  प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल एवं एमएलसी विशाल सिंह चंचल तथा जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया। प्रभारी मंत्री ने बताया गया कि प्रधानमंत्री के सपने को साकार करते हुए वर्ष 2025 में भारत से तथा अपने गाजीपुर को टीवी मुक्त बनाने का लोगों ने संकल्प लिया है अब कोई भी टीवी की बीमारी से ग्रसित नहीं रहेगा और ना ही टीवी की बीमारी से किसी की जान जाएगी। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने हम सभी व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान एवं नगरवासी से अपील करते हैं कि सभी लोग आगे आकर टीवी मरीजों को गोंद लेकर टीवी मुक्त करने के लिए सहयोग प्रदान करें। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 101 टीवी मरीजों को गोद लेकर प्रतिमाह पोषण पोटली वितरण किया जा रहा है। यह कार्य टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर हमेशा चलता रहेगा ताकि हम अपने जिले को टीबी मुक्त जनपद बना सके। इसमें प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान में एक छोटा सा मेरा सहयोग है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपील किया कि 100 दिवसीय सघन टीवी खोज अभियान में सभी नागरिक अपना सहयोग प्रदान करें तथा स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा  लोगो स्क्रीनिंग  कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के टीम का सभी लोग सहयोग प्रदान करें। ताकि जनपद जिले को टीबी मुक्त करते हुए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पांडेय ने बताया कि पहली जनवरी 2025 से 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान सभी आयुष आरोग्य मंदिर के माध्यम से टीवी खोज अभियान चलाया जा रहा है । यह कार्य मार्च तक चलेगा। इस कार्यक्रम में आशा आंगनबाड़ी, एएनएम स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी लगाए गए हैं। पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम में विधायक जंगीपुर डा0 वीरेन्द्र यादव, जिला क्षयरोग अधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, अनुराग, सुनील वर्मा, संजय यादव, रविप्रकाश, कमलेश कुमार तथा क्षयरोग विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Popular Articles