Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

पूर्व मंत्री पर झूठा मुकदमा दर्ज करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

गाजीपुर। जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं चार जनवरी को सरजू पांडेय पार्क में प्रदर्शन किया।इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से सौपा ।  निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि 26 दिसंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन पर झांसी में किसानों की समस्या उठाए जाने पर फर्जी ढंग से मुकदमा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि झांसी में किसानों की फसल खरीद कई कई दिनों तक नहीं हो रही थी, और उनसे प्रति क्विंटल 1400 से 1600 रुपए घूस मांगे जाने के विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने झांसी जिलाधिकारी कार्यालय पर ट्रैक्टर ट्राली में मूंगफली रखकर प्रदर्शन किया था। जिसमें मात्र एक ट्रैक्टर ट्राली सिम्बोलिक रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में गई थी और बाकी सभी ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर किसान बाहर खड़े थे। बिना हंगामे के इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता की गई थी और जिलाधिकारी द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से सारी गाड़ियों को मंडी भेज कर मूंगफली क्रय कराने का निर्देश भी दिया गया।

बाद में जिला प्रशासन ने भाजपा नेताओं की शह पर नवागंज थाने में 26 दिसंबर को एक होमगार्ड की तहरीर पर प्रदीप जैन के साथ किसान चालक रामपाल सिंह समेत 50 अज्ञात किसानों के खिलाफ दुर्भावना से ग्रस्त होकर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया है, जिसे तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग करते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से सौपा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह, रविकांत राय,बटुक नारायण मिश्र, पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह, आशुतोष गुप्ता, राम नगीना पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, अरविंद मिश्रा, आलोक यादव, अयूब अंसारी, शंभू कुशवाहा, सदानंद गुप्ता, रतन तिवारी, रईस अहमद, मोहम्मद इस्लाम, अब्दुल्ला मास्टर, झून्ना शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Popular Articles