Thursday, January 23, 2025

Top 5 This Week

spot_img

अधीक्षक ने गैर हाजिर होने पर नौ स्वास्थ्य कर्मियों के एक दिन का वेतन रोकने का दिया निर्देश  

रेवतीपुर (गाजीपुर) । सीएचसी सभागार में‌ शुक्रवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मुलन कार्यक्रम के अंतर्गत सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान को लेकर आशा,आशा संगिनी,एएनएम,सीएचओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर किया गया । चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अमर कुमार ने प्रशिक्षण में सीएचओ ,एएनएम समेत नौ स्वास्थ्य कर्मियों के गैरहाजिर रहने पर तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के साथ ही सभीलोगों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश जारी कर दिया। उन्होने कार्रवाई की रिपोर्ट विभागीय उच्चाधिकारियों को भेज दिया।अधीक्षक के इस सख्त तेवर से स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंम्प मचा हुआ है। अधीक्षक ने हिदायत दिया कि शासन की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मुलन कार्यक्रम के अलावा किसी अन्य कार्यक्रमों में इस तरह की घोर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधीक्षक डाक्टर अमर कुमार ने कहा टीबी के जोखिम वाली जनसंख्या में साठ वर्ष से अधिक व्यक्ति, पुराना टीबी रोगी,टीबी रोगी के साथ रहने वाला व्यक्ति,मधुमेह से ग्रसित, कुपोषित व्यक्ति एचआईवी से ग्रसित व्यक्ति,नशा करने वाला व्यक्ति का परीक्षण करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान समस्त लक्षित व्यक्ति जिनके खांसी के अलावा भी टीबी के और भी अन्य लक्षण जैसे बुखार,थकान,सांस लेने नें तकलीफ, वजन कम होना,रात में पसीना आना आदि इसके लक्षण है। इस अवसर एसटीएस अरविन्द कुमार,बीपीएम बबीता सिंह,एआरओ संदीप यादव,सुनील कुश्वाहा,आशुतोष सिंह,अजय कुमार,प्रिया,सोनी,अंजनी कुमार,आराधना,पूजा राय आदि मौजूद रहे।

Popular Articles