Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

spot_img

सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान दस नकलची पकड़े गए

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं पीजी कालेज परीक्षा केंद्र पर सम्पन्न हो गई। पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं लगभग एक माह तक संचालित हुई और परीक्षा के दौरान कुल दस नकलची नकल करते हुए पकड़े गए। जिन्हें रिस्टिकेट कर दिया गया।  प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि इस बार परीक्षाएं दो दो घंटे की तीन पाली में सम्पन्न हुई। जिनमें प्रथम सेमेस्टर सुबह आठ से दस बजे तक, तृतीय सेमेस्टर सुबह ग्यारह बजे से एक बजे तक एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं सायं दो से चार बजे तक सम्पादित हुई। इसके साथ ही संबंधित सेमेस्टर में कैरी फॉरवार्ड छात्र-छात्राओं की बैक पेपर एवं श्रेणी सुधार की परीक्षाएं भी साथ-साथ चलती रही। परीक्षा के दौरान आंतरिक उड़ाका दल के साथ ही प्राक्टोरियल टीम प्रवेश गेट पर ही परीक्षार्थियों की जांच सुनिश्चित करती थी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय बैग, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां प्रतिबंधित की गई थी। हर परीक्षा कक्ष में प्राचार्य की अगुवाई में परीक्षा विभाग की टीम परीक्षा से जुड़े इंतजाम को मानक अनुरूप होने की तस्दीक करती थी ।

Popular Articles