गाजीपुर। एकमुश्त समाधान योजना का छुट्टी के दिनों में भी कैंप लगाकर अधिकारी वसूली कर रहे हैं। 29 दिसंबर को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार ने सिटी रेलवे स्टेशन शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिजली बिल बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए सुविधाओ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल में तीन लाख से ज्यादे उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का रजिट्रेशन करा लिया है। इस दौरान एमडी शंभु कुमार ने उभोक्ताओ से अपील भी की। उपभोक्ताओं के लिए लगे कैंप में विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार ने एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि एमडी शंभू कुमार जरूरी निर्देश भी दिये हैं। आशीष कुमार ने बताया कि गाजीपुर में नौ सौ करोड़ से ज्यादा का विद्युत बकाया है।
इस कैंप में हजारों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और बकाए बिल में उपभोक्ता लाखों रुपए जमा भी कराए हैं। उन्होने बताया कि सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया विद्युत बिलों पर उपभोक्ताओं के लिए तीन चरण में छूट का प्रावधान कर बकाया बिलों को जमा करने के पहले फेज में 100 प्रतिशत ब्याज, दूसरे चरण में 80 प्रतिशत और तीसरे चरण में 60 प्रतिशत ब्याज का छूट मिलेगा। उन्होंने बताया कि अवैध कनेक्शन धारकों के खिलाफ भोर में अभियान चलाकर विद्युत विच्छेदन के साथ आपराधिक धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है।