जमानियां (गाजीपुर)। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानियां के अधिशाषी अभियंता गोपीचंद भास्कर गहमर,भदौरा,दिलदारनगर में लगे एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैंप का निरीक्षण किये। शिविर में आए विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर ओटीएस के तहत बकाया बिल जमा कराए। उन्होंने बताया कि जमानियां डिवीजन में कुल ओटीएस में लाभ लेने वाले 68 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं। जिनमें इसी में 24 हजार नेवर पैड उपभोक्ता है जो अभी तक अपने एक भी बिजली का बिल जमा नहीं किए है। जिन सभी उपभोक्ताओं को ट्रेस करके एकमुश्त समाधान योजना के कैंपों में बकाया बिल जमा कराया जा रहा है। अभी तक चार हजार उपभोक्ताओं का ओटीएस के तहत पंजीयन कराकर पांच करोड़ विद्युत बकाया जमा हुआ है। उन्होने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील किया कि जिनका भी दस हजार से ऊपर बिल बाकी है वे लोग तत्काल शिविर में जाकर अपना बिल जमा कर दें अन्यथा ओटीएस बाद विजिलेंस टीम बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी एवं राजस्व विभाग वसूली करेगी। उन्होंने सहायक अभियंता,अवर अभियंता,फील्ड मैनेजरों को अपने संविदा कर्मियों के साथ बकायेदार उपभोक्ताओं के यहां चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए।