एक किलो हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

 एक किलो हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने गुरुवार को हेतिमपुर मोड़ से कार सवार अंतरराज्यीय गिरोह के ठेकेदार व हिस्ट्रीशीटर सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर एक किलो हेरोइन तथा सात हजार पांच सौ रुपये बरामद किया है। बरामद हेरोइन की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब दो करोड़ आंकी गयी है । पुलिस कार्यालय में इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पत्रकारों को बताये। उन्होने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय को मुखबिर से सूचना मिली कुछ लोग कार में मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी के साथ कोतवाली प्रभारी दीन दयाल पांडेय हेतिमपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग करने लगे। इसी दौरान तेज गति से एक स्कार्पियों गाड़ी आ रही थी। पुलिस ने उसे रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें रखा एक किलों हेरोइन बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस के पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने अपना नाम जंगीपुर थाना के बिराइच निवासी बजरंगी यादव,सैदपुर थाना के महुलिया निवासी महेंद्र यादव तथा जमानियां कोतवाली के जगदीशपुर निवासी रामआशीष यादव बताये। पुलिस के पूछताछ में पकड़े गये युवकों ने बताया कि शौक पूरा करने के लिए एक साल से हेरोइन की तस्करी के धंधे में लिप्त हैं। अधिक पैसा कमाने के लालच में झारखंड के चतरा से हेरोइन कम दाम पर खरीद कर उसे बनारस और राजस्थान के कोटा में अधिक दाम पर बेचा जाता है। उससे जो कमाई होती है आपस में बांट लिया जाता है।

You cannot copy content of this page