गाजीपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह की शाखा गाजीपुर के स्वयंसेवकों ने पूज्य अध्यक्ष गुरुपद भगवान सम्भव राम बाबा के निर्देशन में अघोर परिषद ट्रस्ट की ओर से भारत ट्रांसपोर्ट कम्पनी के सामने सर्वेश्वरी समूह के पवन परिसर में 350 जरूरतमंदो को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किया गया । प्रतिवर्ष होने वाले कार्यक्रम में इस वर्ष संस्था के अवधूत भगवान राम कुष्ट सेवा आश्रम, पड़ाव वाराणसी से सर्वेश्वरी समूह के प्रचार मंत्री पारस नाथ यादव, अघोर परिषद ट्रस्ट के ट्रस्टी भूपेन्द्र नाथ यादव, तथा शान्तनु सिंह उपस्थित रहे।
कम्बल वितरण में उद्यमी व समाजसेवी संजय सिंह के साथ-साथ संजीव सिंह, संजय राय मंटू ,अरविंद सिंह,अंकित सिंह , सुरेश सिंह, श्रीदेव पाण्डेय, उत्तरा कु पांडेय,धनमान सिंह,पुदीना यादव,अश्वनी सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, सच्चितानंद सिंह, केपी. सिंह, लल्लन सिंह, उमेश श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, नन्हे सिंह, रमेश सिंह, सीमा सिंह, सुमन पाडेय, अंजलि पाण्डेय आदि का सराहनीय सहयोग रहा। इस मौके पर लघु विचार गोष्ठी की अध्यक्षता पीजी कालेज के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष दिनेश सिंह , संचालक डा. वामदेव पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्राचार्य ओंकर सिंह ने किया।