सेवराई (गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के भदौरा गांव स्थित पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेशकर कान्वेंट विद्यालयों की छाप अभिभावकों पर छोड़ दी। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एसआरजी रितेश सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्वलित करके किया। विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति गीत, भक्ति गीत एवं रिकार्डिंग डांस कर उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी। विद्यालय के कक्षा तीन के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान की एक लघु नाट्य प्रस्तुत किया। एसआरजी रितेश सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर पढ़ाई के साथ साथ बौद्धिक विकास व सांस्कृतिक क्षमता की विकास विकसित करने हेतु पहली बार वार्षिकोत्सव आयोजित करने का निर्देश दिया है । वह सौभाग्य भदौरा ब्लाक में पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय को मिला है। इसके लिए विकास खंड के लगभग सभी विद्यालयों ने प्रयास किया लेकिन सफलता आपके गांव को मिला है जो आप सभी लोगों के लिए सौभाग्य की बात है।इससे पूर्व प्रधानाध्यापक अशोक सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अनील यादव, विवेक सिंह, प्रवीण कुमार,विनोद कुमार, संजय कुमार गौतम, अंगद सोनकर, संतोष शर्मा, प्रीतम सिंह, श्रवण कुमार चौरसिया, विजेंद्र यादव रहे। अध्यक्षता राजेंद्र राम एवं संचालन नितेश सिंह व विनोद कुमार ने किया।