Friday, January 24, 2025

Top 5 This Week

spot_img

नशे में यातायात पुलिस से भिड़ना पड़ा भारी

गाजीपुर। शराब के नशे में यातायात पुलिस से भिड़ना युवको को पड़ा भारी। कोतवाली पुलिस ने यातायात पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता तथा हाथापाई व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में स्टेशन तिराहे से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि 18 दिसंबर को रेलवे स्टेशन तिराहे पर बाइक सवार दो युवक नशे की हालत में गिरे पड़े थे। ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस दोनों युवकों को उठाकर सड़क किनारे करने लगी। इसी दौरान नशे में टुन्न युवक यातायात पुलिस कर्मी से उलझ गये और गाली-गलौज करने लगे। उसके समझाने पर युवक हाथापाई करना शुरु कर दिये। यह देख वहां लोगों की भीड़ लग गयी। पुलिस कर्मी ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इस संबंध में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के सम्बन्ध में हे.का यातायात के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी ने दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम सुहवल थाना के मेदिनीपुर निवासी प्रिन्स सिंह तथा युवराजपुर निवासी रजनीश सिंह बताये।

Popular Articles