सैदपुर(गाजीपुर) पुलिस व खानपुर पुलिस और स्वाट टीम ने बूढ़ीपुर चौराहा स्थित ईंट भट्ठा के सामने पांच चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की नौ बाइक तथा दो बाइक के पुर्जे बरामद किया है। खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव, उपनिरीक्षक कमलभूषण राय,सैदपुर चौकी प्रभारी मनोज पाण्डेय व स्वाट टीम बूढ़ीपुर चौराहे के पास चेकिंग कररही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना मिली कि ईंट भट्ठा के सामने वाहन चोरों का एक गैंग इकठ्ठा होकर बातचीतकर रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची और घेराबंदी कर ईंट भट्ठा के सामने से गिरफ्तार कर लिया। बाइक का कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं दिखा पाये।
पूछताछ करने पर बताया कि बाइक चोरी की है तथा उनके पार्ट्स खोलकर अलग अलग बेंचा जाता है । पकड़े गये चोरों की निशांनदेही पर ग्राम इटहा के सुनसान स्थान से पांच अन्य बाइक व दो बाइक पार्ट्स बरामद किया । पुलिस के पूछताछ में अपना नाम कन्हईपुर निवासी अभय उर्फ चिन्टू पाण्डेय,शिवम पांडेय ,करमपुर निवासी आदर्श पांडेय, बद्रसेन गांव निवासी रामबिहारी प्रजापति तथा राजेश प्रजापति बताया।पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।