गाजीपुर। भाजपा नेता चतुर्भुज चौबे के ऊपर जानलेवा हमले के आरोप में शुक्रवार को जिला जेल में बंद दीपक यादव,विनोद यादव,धर्मेंद्र यादव,अखिलेश, शैलेंद्र यादव से एमएलसी आशुतोष सिन्हा मिले। उनका हाल जानने के बाद न्याय का भरोसा दिया। एमएलसी ने कहा कि भाजपा नेता के ऊपर हमले करने वाले दूसरे व्यक्ति थे, द्वेषवश चक अब्दुल सत्तार के युवकों को फंसा दिया है। ये सभी युवक एक जन्मदिन पार्टी में जा रहे थे। मारपीट की घटना होता देख मौके पर रुक गए। मारपीट के मामले में भाजपा के बड़े नेता पुलिस पर दबाव बनाकर इन युवकों को सलाखों के पीछे भेजवा दिया। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि जेल में बंद युवकों के साथ न्याय होगा। मिलने वालों में जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव, डॉ अजय चौरसिया,प्रवीण, मोनू व सत्येंद्र आदि थे।