Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

जहरीली गैस से हरिकेश की मौत

बहरियाबाद (गाजीपुर)। क्षेत्र के आसपुर गांव में गुरुवार की सुबह पंपिंगसेट की मरम्मत करने कुएं में उतरे हरिकेश कुमार (40) की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। उनको बचाने कुएं में उतरे चार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के साथ घंटो प्रयास से शव को बाहर निकलवाया । पुलिस हरिकेश को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जापुर गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हरिकेश घर पर ही रहकर खेती-बारी तथा मजदूरी का काम करता था। वह गुरुवार को बहरियाबाद बाजार से लौटा और बिना किसी को बताए पंपिंगसेट का टुल्लू मरम्मत करने के लिए करीब 20-22 फीट गहरे कुंए में उतर गया। लगभग आधे घंटे बाद पत्नी चन्दा देवी की नजर कुएं की मुडेर पर रखे चप्पल पर पड़ी। वह आशंका वश कुएं में झांककर देखी तो पति अचेत पड़ा हुआ था। उसके शोर मचाने पर पास-पड़ोस के लोग पहुंचे। आनन-फानन में दिनेश कुमार, आकाश चंदन लगभग छः फीट नीचे कुंए उतरे तो उनका भी दम घुटने लगा। जिससे घबरा कर सबी बाहर आ गए। ध्वजारोहण कर विद्यालय से मौके पर पहुंचे बड़े भाई हरिवंश भी कुएं में उतरे और जब दम घुटने लगा तो वह भी बाहर आ गए। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीण आनन-फानन में हरिकेश को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि पंपिंगसेट के टुल्लू की मरम्मत के लिए उतरे हरिकेश की मौत जहरीली गैस के कारण हो गई।

Popular Articles