रेवतीपुर (गाजीपुर)। सुहवल स्थित इंटर कालेज के खेल मैदान पर 71 वीं ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का समापन हुआ । ताडीघाट न्याय पंचायत ने ओवर आल का खिताब अपने नाम किया,जबकि सुहवल न्याय पंचायत उपविजेता रहा। इस प्रतियोगिता में 249 छात्रों का चयन जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह के लिए किया गया ।जो 29 और 30 नवंम्बर को खेल महाकुम्भ में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। मुख्य अतिथि बीएसए हेमंत राव और विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रसाद सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। क्रीडा प्रतियोगिता में बालक/बालिका के प्राथमिक और जूनियर वर्ग में दौड़, लंम्बी कूद,खो-खो,वालीबाल, गोला,डिस्कस,कब्बडी,ऊंची कूद हुआ। 45 विद्यालयों के 800 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
उच्च प्राथमिक के कब्बडी के बालक और बालिका वर्ग में नौली न्याय पंचायत प्रथम रहा,जबकि प्राथमिक वर्ग के बालक वर्ग के कब्बडी में नगसर न्याय पंचायत ने बाजी मारी।खो- खो में बालक और बालिका के जूनियर वर्ग में डेढगावां ने प्रथम स्थान हासिंल किया,खो- खो प्राथमिक वर्ग के बालक वर्ग में डेढगावां जबकि बालिका वर्ग में ताडीघाट ने बाजी मारी,जूनियर बालक वर्ग के डिस्कस में नौली,जूनियर बालक/ बालिका के गोला प्रक्षेप में ताडीघाट प्रथम रहा।वालीबाल के जूनियर बालक वर्ग में सुहवल न्याय पंचायत प्रथम,जबकि प्राथमिक बालिका वर्ग के 50,100,200 और 400 मीटर दौड में अठहठा न्याय पंचायत प्रथम रहा,जबकि जूनियर बालिका वर्ग के 100और 200 मीटर में नगसर जबकि400 और 600 मीटर दौड में सुहवल न्याय पंचायत प्रथम रहा।इस मौके पर बीईओ अशोक कुमार गौतम,सुधारक सिंह,अखिलेश,प्रवीण शुक्ला,संत कुमार गुप्ता,शंम्भू,संजय,राधेश्याम,भगवती तिवारी ,सत्यप्रकाश, जयप्रकाश,सुनील,रविशंकर,जयशंकर,अशोक,तारकेश्वर,रमाकांत,विनोद,धर्मेंद्र,डेजी शर्मा,किरन,रागिनी सिंह,सुनीता आदि मौजूद रहे।संचालन जयप्रकाश ने किया।