थाना पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता, गीतकार के खिलाफ दी तहरीर

 थाना पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता, गीतकार के खिलाफ दी तहरीर

नंदगंज (गाजीपुर)। भारतीय जनता पार्टी नंदगंज मण्डल की बैठक मंगलवार को बाजार में स्थित हनुमान मंदिर पर मण्डल अध्यक्ष विनीत शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें गीतकार जावेद अख्तर द्वारा पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद की तुलना तालिबान के साथ करने की घोर निंदा की गई। जनता के बीच मुहिम चलाकर जावेद अख्तर द्वारा लिखित गीतों और फिल्मों का बहिष्कार करने की बात कही गई। बैठक के बाद सभी कार्यकर्ता थाना पहुंचे और जावेद अख्तर के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी करवाई करने की मांग की।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष विनीत शर्मा ने कहा कि आरएसएस और विहिप जैसे संगठन को तालिबान जैसे आतंकवादी देश से जोड़ना उसके बौद्धिक अक्षमता को दर्शाता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद एक राष्ट्रवादी संगठन है। जब-जब देश पर किसी भी तरह की आपदा आई है, चाहे वह प्राकृतिक हो या दुश्मन देशों की तरफ से हो, इस संगठन ने हमेशा सेवा भाव के साथ देश के लिए काम किया है। यही नहीं इस संगठन ने भारतीय संस्कृति को सदा आगे बढ़ाने का भी काम किया है। देश के जिन लोगो ने अपने देश को बुलंदी पर पहुंचाने का काम किया है, ऐसे देश भक्त संगठन की तुलना एक आतंकवादी संगठन या देश से करना निंदनीय एवं बेहद शर्मनाक है। साथ ही भारतीय जनमानस की भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है, जिसे हम भारतीय कभी स्वीकार नही करेंगे। ऐसे लोगो के खिलाफ देशहित में शख्त से शख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे आगे चलकर कोई भी व्यक्ति इस तरह का बयान देने से डरे। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि भाजपा नेता रविंद्र श्रीवास्तव द्वारा गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ लिखित तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अनिल यादव, अजय सिंह, राधेश्याम पटवा, मयंक जायसवाल, गुरुचरण विश्वकर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, आनंद राय, भजूराम बिंद, सुभम राय आदि उपस्थित रहें।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%98%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-762x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%A6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%A1-791x1024.jpg

You cannot copy content of this page