Saturday, November 23, 2024

Top 5 This Week

spot_img

दिशा की बैठक में अफजाल अंसारी ने अधिकारियों को पढ़ाया विकास का पाठ

गाजीपुर। जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सांसद अफजाल अंसारी की अध्यक्षता एवं सांसद बलिया सनातन पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक जमानियां ओम प्रकाश सिंह, विधायक मोहम्मदाबाद सुऐब अंसारी,  विधायक सैदपुर अंकित भारती, विधायक सदर जैकिशन शाहू, विधायक जंगीपुर डा0 वीरेन्द्र यादव, विधायक जखनियां बेदीराम, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एंव ब्लाक प्रमुखो, नामित प्रधानों की उपस्थिति में हुआ। बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बैठक का एजेण्डा बिन्दू विस्तारपूर्वक समिति के सामने पीपीटी के माध्यम से  प्रस्तुत किया । सांसद अफजाल अंसारी ने केन्द्र/राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी, रोजगारपरक एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ जिले के पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने एवं सरकार की योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। विधायक ओम प्रकाश सिंह ने जमानियां में 03.09.2023 एवं 12.05.2024 को आये आंधी तुफान आपदा से क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एवं उससे सम्बन्धित समाग्री के अनुमोदन के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया । बैठक में विधायक/सदस्य/जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो के  जर्जर सड़कों, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता एवं संचालन, नहरों में रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी की उपलब्धता, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत पेयजल की उपलब्धता एवं पाईप लाइन डालने के पश्चात सडकों की मरम्मत आदि अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया। सांसद अफजाल अंसारी संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक के दौरान उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने एवं की जा रही कार्यवाही की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करने तथा गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये विभागीय योजनाओं को अमलीजामा पहनाने हेतु अधिकारियों से ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। अफजाल अंसारी ने सभी विभागों को केंद्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सूची एवं उनकी प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शासन द्वारा जो भी छोटी बड़ी योजनाएं संचालित हो रही उनकी होने वाले बैठको में जनप्रतिनिधियो को अवश्य सम्मिलित किया जाये। बैठक में विद्युत, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाव बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण/शहर) , राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल , प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, समेकित बाल विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यकम, एवं टेलिकाम, रेलवेज, हाईवेज, वाटरवेज, माइन्स आदि के सम्बन्ध में कराये गये कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी  ने उक्त समस्याओं के संबंध में संबधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण करने एवं जनप्रतिनिधिओं को सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने कहा कि जो भी निर्देश दिये गये है उन सभी निर्देशों का पालन जिलाधिकारी के नेतृत्व एवं अधिकारियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार,  मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, प्रधान संघ के अध्यक्ष मदन सिंह यादव एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

…. इनसेट…

गाजीपुर। जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने कहा कि मोंटी कार्लों कंपनी जो बिजली केबिल बदलने का काम कर रही है। उसमें कर्मचारी लापरवाही से काम कर रहे है। इसके अलावा पीएमजेएसवाई की करीब 35 सड़के अधूरी पड़ी है। जिसको लेकर सांसद अफजाल अंसारी ने बिजली विभाग एक्सीयन और पीएमजेएसवाई के एक्सीयन को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें।  

Popular Articles