रेवतीपुर (गाजीपुर)। सीएचसी के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर अमर कुमार के नेतृत्व में गठित पांच टीमें शनिवार को विभिन्न टीकाकरण और नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंम्प मच गया। निरीक्षण में लापरवाही पाए जाने पर चार स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस देकर सुधार लाने की हिदायत दिया। उन्होंने चेताया कि शासन की ओर से चल रहा विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने चेताया कि एक सप्ताह के अंदर सभी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा कार्यवाई तय है। डाक्टर अमर कुमार ने बताया कि पांच टीमों ने 24 टीकाकरण सत्र और दो नवीन पीएचसी डेढगावां और मेदनीपुर का औचक निरीक्षण किया,जहाँ बडे पैमाने पर कमियां मिली,जो बर्दाश्त से बाहर है।उन्होंने सम्बन्धित कर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी दी है।इस अवसर पर बबीता सिंह,सुनील कुशवाहा,आशुतोष सिंह,अभिषेक उपाध्याय,अमित मौर्य,अनीश कुशवाहा,अजय कुमार आदि मौजूद रहे।