Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

बिना लाइसेंस के नहीं बिकेगा पटाका

जमानियां (गाजीपुर) । कोतवाली में आगामी त्यौहार,दिपावली तथा डाला छठ को लेकर रविवार को पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान उन्होंने सभी त्यौहारों को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बगैर लाइसेंस के पटाके की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। जिसके पास लाइसेंस है, वह भी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निश्चित स्थान पर ही तय समय तक बिक्री करेंगे, कहीं भी कोई भी बगैर लाइसेंस के पटाका बिक्री करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।  कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने  पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की। सिंह ने कहा कि समिति के सदस्य अपने अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विवाद, अफवाह हो तो तत्काल पुलिस अथवा तहसील प्रशासन को अवगत कराये।  इस मौके पर स्टेशन चौकी प्रभारी अशोक कुमार, पंकज निगम, रवि शंकर शर्मा ,उमराव सिंह,राजा चौधरी, रामशीष, संजय यादव ,अजय यादव,विनय जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Popular Articles