Sunday, November 24, 2024

Top 5 This Week

spot_img

अफजाल अंसारी पहुंचे पीड़ित परिवार के घर

रेवतीपुर (गाजीपुर)। सांसद अफजाल अंसारी सोमवार को सरैयां गांव में पीडित परिवार के घर पहुंचे। जहाँ उन्होंने 24 अक्टूबर को मामूली नोकझोंक में गोली से घायल धर्मेंद्र बिंद के परिजनों से मुलाकात किया। अफजाल अंसारी ने घायल के चल रहे इलाज के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह हर परिस्थिति में उनके साथ खडे हैं। सांसद ने कहा कि अगर जरूरत पडी तो वह घायल को इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराएगें। मुलाकात के दौरान उन्होने परिजनों को इलाज के लिए तत्कालिक आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराया। अफजाल अंसारी ने कहा कि जिस तरह से आरोपितों ने जघन्य तरीके से इस घटना को अंजाम दिया है,उनके खिलाफ कठोर कार्यवाई होनी चाहिए। कहा कि कार्रवाई के नाम पर पुलिस महज कोरम पूरा किया है।उन्होंने कहा कि अगर किसी छोटी जाती के लोगों ने इस तरह से हमला किया होता तो अब तक उसके घुटने और छाती में पुलिस गोली मार देती। अफजाल अंसारी ने कहा कि पीडित परिवार को 50 लाख सहायता देने के साथ ही उसके मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाए। वह पिडित परिवार के साथ है,अगर प्रशासन समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं करता तो हम गरीबों को लेकर सडक पर आंदोलन करेगें,साथ ही इस आवाज को वह सडक से लेकर सदन तक उठाएगें। इस मौके पर पूर्व विधायक उमाशंकर कुश्वाहा,राकेश सिंह यादव,सांसद प्रतिनिधि बलिराम पटेल,बल्ली बिंद,प्रधान गुड्डु बिंद,राजेश यादव,बबलू,रजिंदर आदि मौजूद रहे।

Popular Articles