गाजीपुर। राइफल क्लब में माध्यमिक विद्यालय की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ करने वाले सभी खिलाड़ियों को जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने ट्रैक सूट वितरित गया । ट्रैकसूट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे । जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने बताया कि जिले के सभी विद्यालय में खेलकूद को एक पाठ्यक्रम का हिस्सा माना जाए और विद्यालयों में प्रतिदिन वादन के अनुसार खेलकूद कराया जाए क्योंकि खेल भी एक हमारे पाठ्यक्रम का हिस्सा है। खेलने से छात्रों के अंदर अनुशासन और लीडरशिप की भावना विकसित होती हैं। उन्होने कहा कि विद्यालय ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से किसी भी छात्र का सर्वांगीण विकास संभव है । इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव, वीर बहादुर सिंह, दिनेश सिंह, राजेश राय, शिवकुमार सिंह, विजय शंकर राय, शारीरिक शिक्षक अखंड राय, तरुण सिंह संजीव यादव, हिमांशु, अंजनी सिंह,सूर्य प्रकाश राय, संदीप शर्मा, अनिल पांडेय, इब्राहिम,अमरेश सिंह, नीरज आदि लोगों उपस्थित रहे! संचालन क्रीडा सचिव आकाश कुमार सिंह ने किया।