गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी से रविवार को सभी संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत किये। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय प्रांगण में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कंप्यूटर का माउस क्लिक कर प्रदेश के 69195 संस्कृत विद्यार्थियों के बैंक खाते में एक साथ 586 लाख रूपये की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में स्थानांतरित किया। बैंक खातों में छात्रवृत्ति की धनराशि डिजिटली ट्रांसफर होने पर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृति के ऊर्जा का स्वर है। संस्कृत के प्रथमा से आचार्य तक के सभी बच्चों को छात्रवृति की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए संस्कृत विद्यालयों को बच्चों का फार्म आदि भरवाने की औपचारिकता पूर्ण कराते हुए प्रयास करना होगा। संस्कृत केवल देववाणी ही नहीं बल्कि भौतिक समाज की तमाम समस्याओं के समाधान करने का भी माध्यम बने। उन्होंने संस्कृत को वैज्ञानिक भाषा के दृष्टि से भी आगे बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दिया। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य एंव जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। जिले में कुल 938 संस्कृत विद्यार्थियों के बैंक खाते में 8,26,200 रूपये की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप लखनऊ से स्थानांतरित की जायेगी।
सीडीओ ने उपस्थित दस छात्रों को छात्रवृत्ति का डेमो चेक वितरित किया । कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय के तरफ से खेल कूद में एथलेटिक्स एवं कुश्ती को छोड़कर, मण्डल स्तर तथा राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओ को ट्रेक शूट का वितरण सीडीओ एवं जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा ने किया। डीआईओएस भाष्कर मिश्रा ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जीआईसी के प्रधाचार्य तथा अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।