चौबीस घंटे बाद बरामद हुआ किशोर का शव

 चौबीस घंटे बाद बरामद हुआ किशोर का शव

गहमर (गाजीपुर)। गहमर कोतवाली क्षेत्र के नरवा घाट पर सावन का सोमवार के पहले सोमवार को स्नान करते समय गंगा में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन 24 घंटे बाद बरामद हुआ। शव पर नजर पड़ते ही गंगा किनारे सन्नाटे के बीच परिजनों की चीख-पुकार गूंजने लगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मालूम हो कि गहमर क्षेत्र के खुदरा पथरा गांव निवासी रमाशंकर राम का पुत्र सुमित कुमार (15) अपने साथी रमेश राम के पुत्र निखिल कुमार के साथ सावन के पहले सोमवार को नरवा गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गया था। करीब सात बजे नहाते समय सुमित गहरे पानी में चला गया था और डूबने लगा था। यह देख उसका साथी निखिल उसे बचाने लगा था, जिससे वह भी डूबने लगा था। स्नान कर रहे अन्य लोगों की जैसे ही डूब रहे किशोरों पर नजर पड़ी थी, वह आनन-फानन में दोनों को बचाने में जुट गए थे। लोगों ने निखिल को तो बचा लिया था, लेकिन सुमित डूब गया था। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ ही एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने गोताखारों से किशोर की तलाश शुरु कर दी थी। शाम ढलने तक किशोर का पता नहीं चल सका था। दूसरे दिन मंगलवार की सुबह 24 घंटे बाद करीब आठ बजे शव बरामद हुआ। शव पर नजर पड़ते ही परिजन दहाड़े मारकर चीखने-चिल्लाने लगे। मौजूद लोग उन्हें सांत्वना देने में जुट गए। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

You cannot copy content of this page