जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया जागरूकता रैली रवाना

 जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया जागरूकता रैली रवाना

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने रायफल क्लब सभागार से दिव्यांगजनो की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  दिव्यांगजनो ने  रैली के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करने का नारा दिया। आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं। गाजीपुर ने ठाना है, एक जून को शत-प्रतिशत मतदान कराना है। रैली के दौरान जगह-जगह रुककर लोगों को मतदान के महत्व को समझाते हुए अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित किया गया। मतदाताओं को जागरूक करते हुए नारा लिखे बैनर पोस्टर के साथ दिव्यांगजनो की रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए विकास भवन समाप्त हुई । इसके बाद मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। सीडीओ ने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। उन्होंने रैली में शामिल सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, दिव्यांगजनो व अन्य का आभार व्यक्त कियां। रैली में  उपजिला निर्वाचन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, एवं   अन्य  अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे। 26 अप्रैल को स्वयं सहायता समूह की महिलाएं महिला मतदाता सम्मेलन का आयोजन एवं घर-घर जाकर महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कराने के लिए बीएमएम डीएमएम की उपस्थिति में किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page