सर्विस रोड बनाने के लिए बृजेंद्र राय ने सौपा पत्रक

 सर्विस रोड बनाने के लिए बृजेंद्र राय ने सौपा पत्रक

गाजीपुर। सैदपुर- सादात मार्ग के लिए सर्विस लेन बनाने की मांग को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेंद्र राय ने सैदपुर एसडीएम को पत्रक सौपा। उन्होंने शीघ्र सैदपुर बाजार से सादात के लिए सर्विस लेन बनाने की मांग की है। पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं वर्तमान लोकसभा प्रभारी जौनपुर बृजेंद्र राय ने कहा है कि सैदपुर से सादात मार्ग सबसे अधिक व्यस्त मार्ग है जहां रोज विभिन्न व्यापारिक उद्देश्यों से हजारों लोगों का आवागमन रहता है। सर्विस लेन न होने न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह रोड नगर पंचायत सादात, तहसील जखनियां एवं मऊ जनपद को जोडती है। हाल ही में सैदपुर सादात रोड राजकीय राजमार्ग के रूप में चिन्हित किया गया है। इसी रोड पर एक तरफ राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का पैतृक गांव भी है । जहां वीआईपी लोगों का आना जाना लगा रहता है। इसके अलावा इसी रोड से वीर अब्दुल हमीद के गांव व महावीर चक्र विजेता राम उग्रह पांडेय के गांव तथा सिद्धपीठ भुड़कुड़ा हथियाराम मठ भी रास्ता है। भाजपा नेता की इस पहल के बाद से लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही शासन इस मांग को संज्ञान में लेगा तथा सर्विस लेन बनाने का काम शुरू हो पाएगा। उल्लेखनीय है कि हर मार्ग को सर्विस रोड देने वाली एनएचएआई द्वारा इतनी बड़ी भूल कैसे हो गई। यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि एक बड़े भूभाग की 5 लाख की आबादी के मार्ग को सर्विस रोड नही देना कही किसी साजिश का हिस्सा तो नही है।
इस अवसर पर फैयाज अहमद, मार्कंडेय चौहान, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, रमेश सिंह एडवोकेट, दीपक सिंह, राधेश्याम मोदनवाल, डालू सिंह, आनंद जायसवाल, रामनवमी यादव, रमेश राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page